जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान (जार) पत्रकारो का दांतराई में जिला अधिवेशन आयोजित

दांतराई। दांतराई के पादरु महादेव मंदिर परिसर मे जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान (जार) का जिला अधिवेशन का आयोजन बुधवार को जार एसोसिएशन के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष हरिवलभ मेघवाल , उपाअध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के.के मिश्राजी ,अतिथि के रुप में जिला अध्यक्ष सुरेश थिगर, जिला सचिव जीतेंद्र वेष्ण्व, जिला कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल एवं रेवदर उपखंड अधिकारी रामजी भाई कलबी, व दांतराई सरपंच बबीदेवी भाट ,ग्राम विकास अधिकारी कमलेश पुरोहित, भामाशा विसाराम एम पुरोहित, जिला सहसचिव लेहरचंद पुरोहित ने कार्यक्रम की शरुआत पादरु महादेव मंदिर मे दीप प्रजलित करके की! अतिथियो के दांतराई पहुंचने पर ढोल धमाको के साथ सामैया कर दांतराई पत्रकार संघ की और से भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम के दोरान अतिथियो माला व साफा पहनाकर स्मृति सिनह देकर सम्मान किया गया प्रदेश अध्यक्ष हरिवलभ मेघवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते राजस्थान की सबसे बड़ी अधिकृत पत्रकार युनियन जार हैं मिडिया देश का चौथा स्थम है जो जनता की सेवा केलिए अहम भुमिका निभाता हैं ! उस दौरान सभी अतिथियो ने अपने अपने विचार वक्त किए कार्यक्रम के कई पत्रकारो नो जार की सदस्यता ग्रहण की उस दौरान सुरेश जुगनु व दिनेश पी, अग्रवाल को प्रदेश सदस्य नियुक्त किया गया व तहसील स्तरिय कार्यकारणी का भी गठन किया गया जिसमे नरेश दवे रेवदर को तहसील अध्यक्ष व किशोर पुरोहित भटाणा व महेन्द्र अग्रवाल दांतराई को उपाध्यक्ष बनाया गया कोषाध्यक्ष अशोक घासी को नियुक्त किया गया! व कार्यक्रम मे उपस्तिथ सभी पत्रकारो का माला व पुस्कार देकर स्मानित किया कार्यक्रम में मंच संचालन सुरेश जुगनू ने किया उस दौरान भीखसिह ओपावत, पुनमचन्द पुरोहित, महेन्द्र अग्रवाल, पहाडसिह देवडा मुकेश पुरोहित, बाबुलाल जैन,पत्रकारो सहीत कई ग्रामीण उपस्तिथ थे! मीडिया कार्यक्रम सम्मापन के बाद ग्रामीणो ने रेवदर उपखंड अधिकारी को वालाराम पुरोहित के ने्तत्व मे पादरु खेडा की गोचर भुमी मे हुए अतिक्रमणो को हटाने के लिए ज्ञापन सौपकर मांग की

Discover more from जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार)

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading