राजस्थान अनसंग गोल्डन ऑवर प्रोग्राम में जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल एवं महासचिव दीपक शर्मा ने अपने उधबोधन में कहा हरिवल्लभ ने कहा की राजस्थान का सबसे बड़ा पत्रकारों का संगठन इस आयोजन का मुख्य पात्र हैं में और हमारा जार संगठन इस आयोजन की प्रशंसा एवं शुभकामनाएँ देते हैं स्वप्निल एवं भाग्यश्री को धन्यवाद देते है अनसंग स्टार्स प्रोग्राम टीम निःस्वार्थ सेवा से अपना काम समाज के लिए कर रही है गुमनाम खामोशी हमारी कमजोरी नहीं हैं गुमनाम समुंद्र से सीखो तूफानो से टकराकर उन्हें आगे निकाल देते हैं अनसंग प्रोग्राम गुमनाम जिंदा रहे हम भारतीय लोगो की प्रवर्ती बिना दिखावटी काम करने की है यहाँ उपस्थित विद्वान विशाल विदुता के सागर हैं बच्चे इन सब से प्रेरित है
इस आयोजन में उपस्थित गणमान्य सदस्य ……।
- डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा आईपीएस (डीजीपी सिविल राइट्स और साइबर क्राइम) राजस्थान पुलिस
- नवीन जैन आईएएस (सचिव पंचायतीराज विभाग) राजस्थान सरकार ,डॉ गोविंद पारीक (अतिरिक्त निदेशक सूचना एवम् जनसंपर्क निदेशालय ) राजस्थान सरकार
- डॉ तरुण लाल अतिरिक्त प्राचार्य और विभागाध्यक्ष) राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्विद्यालय जयपुर एवं स्टूडेंट टीम
- डॉक्टर अनिल नायर सीएमओ
- अल्पेश चोटालिया (भारत के एल्कलाइन जल के जन्मदाता और मंथन जल के प्रणेता) गुजरात
- भाग्यश्री (संस्थापक राजस्थान अनसंग स्टार्स अभियान) ,
- राष्ट्रीय स्तर के लेखक राहुल हेमराज ,प्रसिद्ध समाजसेवी एवं
- श्याम नगर विकास समिती अध्यक्ष प्रदीप गुगलिया
- डॉ आशा शर्मा ज्गायनिलॉजिस्ट ज़ेनाना
- डॉ महावीर सैनी (चीफ़ ट्रांस फ्यूजन मेडिसिन विभाग , एसएमएस हॉस्पिटल) जयपुर
- ,जार प्रदेश महासचिव विचारक दीपक शर्मा ।
- जार सुभाष मित्रुका जी,मुकेश मिश्रा जार,
- सहायक निदेशक सूचना एवम् जनसंपर्क विभाग आशाराम खटीक ,
- बार एसोसिएशन संयुक्त सचिव देवांग चतुर्वेदी ,
- आपका राज के प्रधान संपादक भानु राज टांक ,
- राहुल भोजक सीएमपीएसकेआर आपका राज आईटी चीफ़ क़ानून व्यवस्था जार सदस्य
- मॉडरेटर डॉ निशांत ओझा, चीफ़ डायटिशियन भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल डॉ इंदु सैनी
- प्रोफेसर के बी शर्मा सुबोध प्रिंसिपल ,
- एंकर डॉ अक्षिता चौधरी ,
- एडवोकेट विकास यादव , लेखक तसनीम खान ,
- डॉ सरोज मीणा, डॉ प्रभात दीक्षित , डॉ रत्ना,
- डॉ अल्का,
- एनएसएस के प्रभारी डॉ विशाल गौतम ,
- देवेंद्र सैनी ,
- डॉ प्रियंका योगी ,
- डॉक्टर अनीता अग्रवाल ,
- डॉ प्रीति मिश्रा प्रोफेसर ,
- डॉ सौरभ जैन प्रज्ञा इंस्टिट्यूट वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर एवं ईशिता,
- सहनवाज़ सफ़दार कार डील डायरेक्टर फाउंडर इशिका परवानी को फाउंडर
- नीरज श्रीवास्तव खबर जयपुर की गलियों से , सभी का टीका राजस्थानी वैशभूसा में ख़ुशी शर्मा नेहा गुप्ता राशि चौधरी रिया चौधरी ,
- न्याय , अफसरशाही , साहित्य , कला , संस्कृति , उद्योग , व्यापार , मीडिया , सामाजिक क्षेत्र , फिल्मी जगत आदि के विद्वान विदुषी गणमान्य उपस्थित थे ।
सभी की उपस्थित का धन्यवाद एवं अभिनंदन किया । दीपक जी ने कहा परमात्मा के द्वारा नो ग्रह हैं आज हम नो ग्रह स्टेज पर हैं अकबर के नो रत्न क्षण भर के बराबर है यहाँ मेरा अधिकार नाम से एनजीओ हैं जो सिर्फ़ अधिकार के लिए। अगर आपके अपने के अटैक आ जाए सिर्फ़ सीपीआर से बचा सकते है अगर आप शान से जा रहे हैं और कोई अचेत हो जाए तो बचाने की कोशिश करे भीड़ का हिस्सा ना बने । जार संगठन संस्थाओं के प्रयास की सराहना करते हैं और हमारा संगठन प्रयास मेंहमेशा साथ हैं ।
गोल्डन आवर प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर टॉक शो का आय आयोजन दिनांक 6 अप्रैल 2023 को एस.एस जैन सुबोध पीजी कॉलेज, रामबाग सर्किल, जयपुर के ऑडिटोरियम में राजस्थान अनसंग स्टार्स अभियान का गोल्डन आवर प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ , जिसके अंतर्गत टॉक शो का आयोजन किया गया ।
अभियान के संयोजक स्वप्निल “स्वाभाविक” ने बताया कि वूमन & चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट भाग्यश्री द्वारा 3 वर्ष पूर्व शुरू किए गए इस अभियान में राजस्थान के 6 प्रमुख जिलों (बांसवाड़ा , डूंगरपुर , उदयपुर , जालौर , अजमेर , जयपुर ) जिलों की ड्रॉपआउट बेटियों को सम्मिलित किया गया था। अभियान का उद्देश्य शिक्षा से वंचित बेटियों को शिक्षा से पुनः जोड़कर , उनके सर्वांगीण विकास पर कार्य करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और समाज की मुख्य धारा से जोडना। इस हेतु 2 वर्षों में निरंतर विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से बेटियों को सशक्त बनाने हेतु प्रयास किए गए। लेकिन अब समग्रता को ध्यान में रखते हुए अभियान द्वारा “गोल्डन आवर प्रशिक्षण कार्यक्रम” लॉन्च किया गया है ।
गोल्डन आवर से तात्पर्य व्यक्ति के जीवन के स्वास्थ्य और मेडिकल से संबंधित इस कार्यक्रम में आगामी 1 वर्ष में एनएसएस और अन्य वोलेंटियर संस्थाओं के साथ जुड़कर राजस्थान प्रदेश में 2500 कार्यकर्त्ता बनाए जायेंगे । जोकि CPR और अन्य जीवन बचाने के लिए की जाने वाली चिकित्सकीय सहायता के प्रशिक्षण को प्राप्त करेंगे । अभियान द्वारा इनके माध्यम से समाज के सक्रिय 50000 व्यक्तियों को प्रशिक्षित कर आम नागरिकों के जीवन को बचाने संबंधित जनजागरूकता का भरसक प्रयास किया जायेगा ।इस शुभारंभ अवसर पर टॉक शो का आयोजन भी किया गया जिसके अंतर्गत प्रमुख वक्ताओं द्वारा विभिन्न विचारों को मंच पर साझा कर युवा पीढ़ी से अपील की गई ।
