जयपुर जिला “जार” की मीटिंग, 9अप्रैल रविवार,को 2 बजे
जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन ऑफ राजस्थान (जार )जयपुर
जयपुर जिला सद्स्यों के लिए महत्वपूर्ण सुचना
जयपुर जिला के सभी सद्स्यों को सूचित किया जाता है कि जार जयपुर द्वारा रविवार 9/4/2023 को समय 2pm पर 13, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट परिसर स्थित जार मुख्यालय पर मीटिंग आयोजित की गई है। इस अवसर पर जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की जयपुर जिला कार्यकारिणी सहित जयपुर जिले के वे सभी सदस्य जिनके सदस्यता कार्ड बन चुके हैं आमंत्रित हैं।
इस अवसर पर सद्स्यों के सुझाव व समस्याओं पर चर्चा होगी। साथ ही पत्रकार हितों को ध्यान में रखते हुए प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा व उन पर अमल के लिए जरूरी रणनीती पर निर्णय लिया जाएगा साथ ही कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाने है जिसमे आपका सहयोग जरूरी है
इसलिए इस मीटिंग में आपका आना जरूरी है
समय 2 बजे से
(समय का विशेष।ध्यान रखे)
मुकेश मिश्रा जयपुर संयोजक 9664140496
