प्रदेश उपाध्यक्ष जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार ) एवं राष्ट्रीय सचिव नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया ) यशस्वी और लोकप्रिय वरिष्ठ पत्रकार श्री भवानी जोशी द्वारा बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक विजय हासिल करने पर प्रदेश जार परिवार की और बधाई हो आपने सिद्ध कर दिया पत्रकार एकता अक्षुण्ण है थी और रहेगी प्रदेश के सभी पत्रकार साथी व जार सदस्य आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। हम सभी को विश्वास है की आप निश्चित रूप से पत्रकारिता में उच्चतम कीर्तिमान स्थापित करेगें।
Bhavani Joshi Bikaner Press Club President Post
