जर्नलिस्टस एसोसियेशन ऑफ राजस्थान जार के प्रदेश अध्यक्ष हरि बल्लभ मेघवाल द्वारा आज प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित की गई । इस अवसर पर जार मुख्यालय पर nuji में नव निर्वाचित राष्ट्रीय सचिव भवानी जोशी रिछपाल पारीक व गेंदमल पालीवाल का जार सदस्यों व पदाधिकारियों ने माला व शाल पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी मीटिंग में पत्रकार हितों एवम जार सदस्यों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव दीपक शर्मा ,संगठन महासचिव दीपक पवार , प्रदेश उपाध्यक्ष राज कुमार करनानी,अलवर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, जयपुर जिला संयोजक मुकेश मिश्रा व प्रदेश सचिव रामदेव उपाध्याय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सरिता शर्मा , सुभाष शर्मा ,सुभाष मित्रुका हरिनाम सिंह व जार सदस्य शालिनी श्रीवास्तव, कुलदीप गुप्ता, सहित अन्य जार पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में अनाधिकृत लोगों द्वारा जार के नाम का दुरूपयोग करने पर संयुक्त रुप से कठौर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।



