माननीय मुख्यमंत्री जी,
राजस्थान सरकार जयपुर।
विषय: पत्रकारों पर हो रहे हमले रोकने बाबत।
निवेदन है कि राज्य में निरन्तर हमले दुर्भाग्यपूर्ण है इन्हें तत्काल प्रभाव से रोकने हेतु । पत्रकार सुरक्षा कानून
अविलंब लागू किया जाना सुनिश्चित किया जाए । लम्बे समय से राजस्थान सरकार में पत्रकार सुरक्षा कानून
प्रकियाधीन है जिसे जनलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) तत्काल प्रभाव से लागू करें जाने की
अपील करता है |
हरि बल्लभ मेघवाल
प्रदेशाध्यक्ष
