जार रखेगा पत्रकारों की समस्या मुख्यमंत्री के सामने
मुख्यमंत्री से मिलने को मांगा समय
जयपुर। प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकारों का संगठन जर्नलिस्ट एसोशियसन ऑफ राजस्थान (जार) के प्रदेशाध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के विशेषाधिकार अनुराग वाजपेयी से सचिवालय में पहुँच कर मुलाकात की। प्रदेशाध्यक्ष मेघवाल ने बताया कि लंबे समय से पत्रकारों की मांगे सरकार के सामने रखी हुई है लेकिन अब तक पत्रकारों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है, उन समस्याओं के समाधान के लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पत्रकारों ने मुलाकात करने का समय मांगा है। जिस पर मुख्यमंत्री के विशेषाधिकार बाजपेई ने जार प्रतिनिधि मंडल को जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल में जी.आर चावला,हरिनाम सिंह,मुकेश मिश्रा,रूपनारायण सांवरिया सहित अन्य पत्रकार शामिल रहे।
