शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी रामनिवास धाम ट्रस्ट शाहपुरा द्वारा प्रकाशित रामस्नेही भास्कर के पूर्व संपादक व प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार केशव पथिक का आज सुबह निधन हो गया। उनकी अंत्येष्ठि उनके पेतृक गांव कपासन में समारोह पूर्वक की गई। मुखाग्नि उनके पुत्र सुनील उपाध्याय ने दी। पत्रकार पथिक पिछले कुछ समय से बीमार थे।
उनके देवलोक गमन की सूचना मिली तो परिजनों व मीडियाकर्मीयों व आसपास क्षेत्रों में शोक की लहर छा गई। पथिक आजादी के दौर से पत्रकारिता से जुड़े हुए थे व आम लोगों तथा मीडिया कर्मियों के हित के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठन संगठन के अलावा जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन आफ राजस्थान चित्तोड़गड़ इकाई से जुड़े थे। वो जिला इकाई के संरक्षक थे।
पथिक के निधन पर रामस्नेही संप्रदाय के फूलडोल मेले में जानकारी मिलने पर रामस्नेही भास्कर से जुड़े पाठक व रामस्नेही अनुरागियों में शोक की लहर छा गयी। रामस्नेही भास्कर के संपादक रहते हुए पथिक ने उसके उन्नयन के लिए भरसक प्रयास किया तथा देश भर का दौरा किया था।
पथिक के निधन पर जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन आफ राजस्थान के प्रदेश सचिव मूलचन्द पेसवानी व प्रेस क्लब शाहपुरा के पदाधिकारियों ने गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है।
जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार ) के वरिष्ठ सदस्य रामस्नेही भास्कर के पूर्व सम्पादक श्री केशव पथिक जी के परलोक सिधार जाने पर जार परिवार अश्रुपूरित भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है। तथा ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा परिवार जनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे। ओम शांति,ओम शांति, ओम शांति।
हरि बल्लभ मेघवाल प्रदेशाध्यक्ष जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) वह समस्त( जार) परिवार l
