जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान "जार"
जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान "जार" के सदस्यों के लिए जयपुर स्थित "जार"मुख्यालय से टू व्हीलर और फोर व्हीलर के स्टीकर लेने के संबंध में यह जानकारी दी जा रही है कि बुधवार 9 मार्च 2022 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक श्री सुभाष शर्मा द्वारा स्टीकर का वितरण किया जाना है जिसके लिए जयपुर जार के सदस्य जार का ओरिजिनल कार्ड दिखाकर और उसकी फोटो कॉपी देकर स्टीकर प्राप्त कर सकते हैं
जार स्टीकर वितरण मात्र 2 दिन के लिए होगा सदस्यों से निवेदन है इस समय में आकर स्टीकर प्राप्त कर लें
स्टीकर प्रभारी
श्री सुभाष शर्मा
कार्यकारिणी सचिव
9413070451