जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार)के प्रदेश संगठन सचिव श्री दीपक पंवार का सम्मान किया गया

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दवारा प्रथम पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के चिर परिचित और सम्माननीय पत्रकारों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया इसी संदर्भ में जार के प्रदेश संगठन सचिव श्री दीपक पंवार का भी सम्मान पत्रकारिता में उनके उत्कर्ष कार्य के लिए किया गया साथ में समाज के वरिष्ठतम पत्रकार विभूति स्वर्गीय श्री राजेंद्र कुमार “अजेय” एवं स्वर्गीय श्री श्याम राय भटनागर एवं श्री वीर सक्सेना जी की स्मृति में लाइफटाइम अचीवमेंट एवं मीडिया एक्सीलेंसी तथा संवाद श्री सम्मान से वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अनूप बरतरिया तथा अध्यक्षता कुलदीप माथुर ने की। कार्यक्रम के संयोजक एवं जयपुर जिला अध्यक्ष श्री अरुण कुमार सक्सेना ने बताया की लाइफटाइम अवॉर्ड हेतु सम्मानित पत्रकार
श्री अशोक भटनागर,
श्री सुधांशु माथुर फर्स्ट इंडिया,
प्रवीण दत्ता, एल एल शर्मा, एलसी |भारतीय को श्रीफल, शॉल एवं सम्मान शील्ड प्रदान की।

स्वर्गीय श्याम राय |भटनागर मीडिया एक्सीलेंसी अवार्ड हेतु
सर्वश्री दुर्गेश भटनागर,
उमंग माथुर,
1st इंडिया, विशाल श्री वीर संजीव माथुर,
सुभाष सक्सेना,
योगिता माथुर,
विशाल माथुर समाचार जगत,
दीपक पंवार को सम्मानित किया गया
सक्सेना संवाद श्री सम्मान सक्सेना,
अनिल श्रीवास्तव,
विवेक सक्सेना,
राजकुमार मल्होत्रा,
हंस कुमार शर्मा

को सम्मानित किया गया ।

Discover more from जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार)

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading