शहीद पुलिस जवानों को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

जनर्लिस्ट आफ एशोसिएशन राजस्थान (जार) उपशाखा आसींद के द्वारा शहीद पुलिस जवानों को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

आज थाना परिसर में जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान उपशाखा आसींद ने शहीद पुलिस जवानों को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि जार उपशाखा आसींद के सदस्यों ने भीलवाड़ा जिले के कोटडी एवं रायला के जवान पवन चौधरी एवं उंकारलाल रायका जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जान की बाजी लगाकर तस्करों का सामना करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे जिन्हें उपशाखा जार आसींद के द्वारा आसींद पुलिस थाना परिसर आसींद सीआई महेंद्रसिंह शेखावत एव थाने में तैनातमें तैनात पुलिसकर्मियों सहित जार उप शाखा आसींद के सदस्यो ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई एवं 2 मिनट का मौन रखा गया वही इस श्रद्धांजलि के मौके पर जन टीवी संवाददाता मंजूर शेख फर्स्ट इंडिया राजस्थान संवाददाता रोहित सोनी न्यूज़ फ्लैश संवाददाता परमवीर सिंह कटार फर्स्ट इंडिया राजस्थान के जसवंत सिंह सुरावत राजस्थान पत्रिका के पत्रकार गोविंद सिंह रूप लाल प्रजापत भास्कर संवाददाता सुनील बाबेल सहित पत्रकार एवं आसींद थाने के समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे

आसींद मंजूर
9413889596

Discover more from जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार)

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading