कोटा 17 मार्च । जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार कोटा ईकाई की कार्यकारिणी का गठन किया गया ।
जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार कोटा के महामंत्री पवन पारीक ने बताया की आज दोपहर जार की एक बैठक आयोजित कर जार के प्रदेश अध्यक्ष हरिबल्लभ मेघवाल की सहमति से जिलाध्यक्ष दिनेश गौतम मामा ने कोटा ईकाई की कार्यकारिणी का गठन किया । जिसमे पांच उपाध्यक्ष पांच सचिव एक कोषाध्यक्ष एक प्रवक्ता व 21 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए ।
जिसमे आशिष मेहता , रूबीना काजी , राजीव सक्सेना , योगेश सेन , लेखराज को उपाध्यक्ष राहुल पारीक , मनीष शर्मा , राजेंद्र यादव , यतीश व्यास , चेतन गौतम को सचिव योगेश सोनी ( मोनी ) को कोषाध्यक्ष संजय दत्ता को प्रवक्ता व अमित ठाकुर , आबसार काजी , हेमंत मेहरा , त्रिभुवन सिंह , चिराग गौतम , मनोज गुर्जर , धर्मेंद्र पुनिया , दिनेश कश्यप , विकास पाठक , कौशल गौतम , सुशील श्रीवास्तव , असलम रोमी , अब्दुल कादिर , संजय वर्मा , निरंजन लड्डा , नितिन शर्मा , जितेंद्र जोशी , राधाकिशन नागर , निलेश शर्मा , शैलेंद्र मेङतवाल , केडी अब्बासी को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया ।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रिछपाल पारीक , धीरज गुप्ता तेज , प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र न्याती , कार्यक्रम संयोजक अनिल तिवारी , सह संयोजक सत्यनारायण श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
