प्रेस क्लब की ओर से कवि सम्मेलन

जार के प्रांतीय अधिवेशन की पूर्व संध्या पर प्रेस क्लब की ओर से कवि सम्मेलन 6 मार्च को,
ख्यातनाम कवि करेंगे काव्यपाठ, तैयारियाँ पूरी
कोटड़ी(भीलवाड़ा)-
भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी पत्रकार संघ के तत्वावधान में 07 मार्च रविवार को चारभुजानाथ मंदिर परिसर में होने वाले प्रांतीय पत्रकार अधिवेशन की पूर्व संध्या पर 06 मार्च शनिवार को वहां पर प्रेस क्लब भीलवाड़ा की ओर से विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
कोटड़ी पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्यामसुन्दर शर्मा ने बताया कि प्रेस क्लब भीलवाड़ा के अध्यक्ष सुखपाल जाट की अध्यक्षता में होने वाले इस कवि सम्मेलन में देश की ख्यातनाम कवियित्री दीपिका माही, वीर रस के कवि योगेन्द्र शर्मा, हास्य कवि ओम तिवाड़ी, राजस्थानी भाषा के गीतकार राजकुमार बादल, हास्यरस के कवि दीपक पारीक, राजस्थानी भाषा के गीतकार सोहन चोधरी, हास्य कवि दिनेश बंटी, हास्य कवि अनिल व्यास, हास्य कवि मुकेश चेचानी अपनी काव्य रचनाओं से श्रोताओं को सरोबार कर देगें।
प्रेस क्लब महासचिव राजेश मेठानी ने बताया कि कवि सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस मौके पर जिले के पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों के अलावा नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इडिंया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्र, देश के ख्यातनाम पत्रकार आत्मदीप, जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन आफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल सहित जार के कई राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद रहेगें।
कोटड़ी पत्रकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष भवानी शंकर चोधरी ने बताया कि कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर में झलझूलनी महोत्सव के मौके पर इस वर्ष कवि सम्मेलन नहीं होने के कारण प्रांतीय पत्रकार अधिवेशन के मौके पर क्षेत्र की जनता की मांग पर यह कवि सम्मेलन आयोजित होगा।

Discover more from जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार)

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading