जयपुर होटल आंगन में मरते-मरते बचे पांच पत्रकार!

Journalists trapped in hotel elevator

कार्यक्रम का कवरेज करने पहुंचे पत्रकार होटल की लिफ्ट में फंसे जिसमें एक पत्रकार की हालत भी गंभीर उसे तुरंत s.m.s. में भेजा गया! अन्य चार में एक के सीने में अभी तक दर्द है आपको बता दें की एक कार्यक्रम को कवरेज करने होटल आंगन एमआई रोड आकाशवाणी के सामने स्थित मैं पहुंचे पत्रकार! जहां उन्हें मालूम हुआ कि कार्यक्रम टेरिस पर रखा गया है तो वह है लिफ्ट के माध्यम से ऊपर कार्यक्रम कवरेज करने के लिए पहुंचे लेकिन लिफ्ट बीच में फस गई जिसके कारण पत्रकारों की जान पर बन आई पत्रकारों ने अंदर से होटल वालों को कई फोन किए मगर होटल वालों ने किस प्रकार की कोई मदद नहीं करी उसके पश्चात कार्यक्रम आयोजकों को फोन किए उनके द्वारा भी कोई मदद नहीं मिली फिर रमेश भगत पत्रकार ने अपने पत्रकार संगठन जार के पत्रकार साथियों हरिनाम सिंह ओर मुकेश मिश्रा को फोन किया तो कुछ पत्रकारों ने लोहे के सरीये आदि से थोड़ा दरवाजा खोल ताबड़तोड़ कोशिश कर पांचो पत्रकारों को सुरक्षित बाहर निकाला जिसमें एक की हालत गंभीर थी और दूसरे के सीने में दर्द हो रहा था बाकी तीन अन्य का भी स्वास्थ्य खराब था अब सवाल यह उठता है कि आखिर होटल मैनेजमेंट क्या कर रहा था आखिर ऐसी घटिया व खराब लिफ्ट जनता के लिए क्यों लगाई गई लिफ्ट खोलने की चाबी भी एक घंटे तक नहीं मिली साथ ही आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में काफी छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे अगर इन पत्रकारों की जगह वह लिफ्ट में फस जाते तो दुर्घटना का जिम्मेदार आखिर कौन होता! मामले की गंभीरता को देखते हुए एवं पत्रकार की हालत को देखते हुए तुरंत प्रभाव से होटल मालिक एवं समस्त स्टाफ पर कार्यवाही करने हेतु पत्रकारों द्वारा जयपुर विधायकपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है पुलिस द्वारा तुरंत प्रभाव से कार्रवाई शुरू कर दी गई है पुलिस की जानकारी में यह भी निकल कर आया कि होटल द्वारा इस कार्यक्रम की कोई परमिशन नहीं ली गई और ना ही होटल में कोविड नियमों की पालना की जा रही थी तो ऐसे में पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन से मांग करी है कि ऐसी होटल पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए! लिफ्ट में सनी आत्रेय, रमेश भगत आसवानी, गोविंद सिंह, शंकर लाल सैनी, सुरेंद्र शर्मा ,फंसे हुए थे! इस सूचना पर अन्य पत्रकार साथी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस के आने तक होटल आंगन के बाहर प्रदर्शन किया ।

जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के जयपुर जिला स:संयोजक मुकेश मिश्रा द्वारा होटल प्रबंधन एवं आयोजको के विरुद्ध रिपोर्ट लिखवाई गई

Discover more from जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार)

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading