बाड़मेर जिलाकलेक्टर श्री विश्राम मीणा को राज्य सरकार द्वारा राज्यपाल के हाथों समानित होने के बाद बाडमेर पधारने पर राजस्थान जर्नलिस्ट एसोसिएशन शाखा बाड़मेर द्वारा उनके निवास पर जाकर साफा ,साल व मालाएं पहना कर स्वागत अभिनंदन किया गया ।श्री अक्षयदान जिलाध्यक्ष द्वारा साफा व लव जांगिड़ द्वारा साल ओढ़ाकर व जसराज दैया ,बाबू भाई शेख ,ओ पी दैया ,अजय आचार्य ,प्रताप सिंह चौधरी द्वारा माला व मीना भाटी द्वारा पुष्प भेंट कर श्री मान जिलाकलेक्टर विश्राम जी मीणा का बहुमान किया गया ।
जिलाकलेक्टर महोदय द्वारा सभी का आभार जताया व सभी को मिठाई खिलाकर अभिवादन किया गया ।
राजस्थान जर्नलिस्ट एसोसिएशन शाखा बाड़मेर द्वारा श्री विश्राम मीणा का स्वागत अभिनंदन







