वरिष्ठ नागरिक मंच संस्थान राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी का नववर्ष स्नेह मिलन संपन्न इस अवसर पर जहां प्रदेश अध्यक्ष हरि बल्लभ मेघवाल ,जार महासचिव दीपक शर्मा ,जार कोषाध्यक्ष राजेंद्र न्याति, जार जयपुर संयोजक मुकेश मिश्रा का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक मंच के प्रदेश अध्यक्ष चौथमल भगेरिया ने बताया कि प्रदेश भर में हमारे तकरीबन 40000 मेंबर है जिनमें सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र दराज है हमारे संगठन की विशेषता यह है कि सरकारी पेंशनर के अलावा सामान्य वरिष्ठ जन भी हमारे सदस्य हैं इस अवसर पर वरिष्ठ जनों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई एवं जल्दी हर जिले से सीएम के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन दिया जाएगा इस अवसर पर राजस्थान के कई शहरों जिनमें अजमेर भीलवाड़ा जयपुर बीकानेर जोधपुर सहित कई शहरों के अध्यक्ष एवं महासचिव मौजूद रहे यह कार्यक्रम अंबाबाड़ी एक निजी परिसर में आयोजित हुआ
वरिष्ठ नागरिक मंच संस्थान राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी का नववर्ष स्नेह मिलन संपन्न





