10 दिसंबर 2020 जयपुर
आज एन यू जे -आई महासचिव सुरेश शर्मा जार मुख्यालय जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) 13, गवर्नमेंट हॉस्टल कमिश्नरेट परिसर, एम् आई रोड़, जयपुर पर पधारे। यहां जार के सभी मौजुदा साथियों ने NUJI महासचिव का स्वागत किया।
जार प्रदेशाध्यक्ष हरि बल्लभ मेघवाल ने बताया कि इस अवसर पर जार से सम्बन्धित सभी विषयों पर बातचीत हुई। साथ ही जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) ने सैद्धांतिक रूप से यह तय किया है कि श्री मनोज मिश्र की अध्यक्षता वाले नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के साथ जल्द ही संबद्ध इकाई के रूप में हम पत्रकार हितों के लिए कार्य करेंगे। ओर इससे संबंधित अन्य कार्रवाई भी शीघ्र ही पूर्ण कर ली जाएगी।




