वरिष्ठ पत्रकार व जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आफ राजस्थान जार के पूर्व मंत्री नारायण बारेठ को राजस्थान सूचना आयुक्त नियुक्ति की बधाई देने के लिए आज उनके निज आवास पर जार प्रतिनिधि मंडल ने शिष्टाचार भेंट की साथ ही उन्हें राजस्थान कि परम्पराओं का निर्वाह करते हुए साफा पहनाकर एवम् पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया
इस अवसर पर जार प्रदेशाध्यक्ष हरिबल्लभ मेघवाल , जयपुर संयोजक दीपक शर्मा , ससंयोजक मुकेश मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिनाम सिंह , सुभाष मित्रुका , व श्रीलाल जोशी,अतीक खान सहित अन्य जार सदस्य मौजूद रहेhttps://youtu.be/8b3pCvTwSwo



