दीपावली स्नेह मिलन 2020 का आयोजन किया गया

जार कार्यालय द्वारा महापौर मुनेश गुर्जर को स्मृति चिन्ह भेटं किया

जयपुर ,01 दिसम्बर । जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आफ राजस्थान (जार) मुख्यालय 13 गवर्नमेंट हास्टल ऐम आई रोड जयपुर में जयपुर जिला ईकाई द्वारा दिपावली स्नेह मिलन 2020 का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष हरि बल्लभ मेघवाल ने की तथा मुख्य अतिथि जयपुर नगर निगम (हेरीटेज) प्रथम महिला महापौर मुनेश गुर्जर ने इस अवसर पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम आपके हर दुख-सुख में साथ है। इस अवसर पर महापौर ने पत्रकारों को निर्भिक और निश्पक्ष पत्रकारिता करने की नसीहत दी । जिला संयोजक दीपक शर्मा ने महापौर से आग्रह किया कि पत्रकारों को मिलने में प्राथमिकता दे क्योंकि पत्रकारों का समय बहुत ही कीमती होता है ।

कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड 42 के पार्शद दशरथ सिहं ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपकी प्रत्येक समस्या हमारी समस्या है । तथा उसका निराकरण भी तीव्रगती से किया जायेगा । कार्यक्रम मेें वरिष्ठ पत्रकार रिछपाल पारीक ,प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेन्द्र न्याती ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरिता शर्मा ,हरिनाम सिंह ,सुभाष शर्मा ,सुभाष मित्रूका व जयपुर कार्यकारिणी के पदाधिकारी जिला ससंयोजक मुकेश मिश्रा ,जयपुर उपाध्यक्ष अंकित माथुर प्रशांत भारद्वाज ,सहित जार के सम्मानीत सदस्यों ने भाग लिया । इस अवसर पर जार कार्यालय द्वारा महापौर मुनेश गुर्जर को स्मृति चिन्ह भेटं किया ।

Discover more from जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार)

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading