
जयपुर। जर्नलिस्ट एसोसिएशनऑफ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्षहरिबल्लभ मेघवाल व प्रदेश महासचिव अतुल अरोड़ा की अनुशंसा पर जार के विस्तार के तहत देशबंधु जोशी को संगठन की मजबूती व जार की जिला इकाई हितों के लिए सृजनात्मक कार्य करने के लिये अलवर जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय 13 गवर्मेंट हॉस्टल जयपुर पर नियुक्ति ग्रहण करते समय जार जयपुर जिला संयोजक दीपक शर्मा , मुकेश मिश्रा जयपुर जिला उप संयोजक , हरिनाम सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व अन्य जार सदस्य मौजूद रहे।
