प्रिय श्री डा. जसवंत सिंह राठी जी
राजस्थान पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ पत्रकार जसवंत राठी जी को राजस्थान लोक सेवा आयोग( RPSC ) का सदस्य बनने पर जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आफ राजस्थान (जार ) परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं व बहुत बहुत बधाई
आप मेहनती समर्पित और ईमानदार छवि वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी व श्रेष्ठ व्यक्तित्व वाले पत्रकार है इसलिए प्रदेश के तमाम पत्रकारों व् युवाओं को पूरा विश्वास है की आप उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम करेंगें साथ ही हम राज्य सरकार का भी आभार प्रकट करतें हैं कि इन्होने हमारे साथी वरिष्ठ पत्रकार को राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) का सदस्य बनाए जाने का यह सुअवसर प्रदान दिया
आपको पुन: शुभकामनाये
आपका शुभेच्छु
( हरिबल्लभ मेघवाल )
जार प्रदेशाध्यक्ष


