जार प्रदेशाध्यक्ष हरिबल्लभ मेघवाल व जार जयपुर के पदाधिकारी व सदस्यों सहित शोक व्यक्त करने पहुंचे नसीराबाद
जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की अजमेर इकाई के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अतुल सेठी के निधन पर प्रदेश कार्यालय पर भी पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है। शनिवार रात्रि नसीराबाद स्थित चिकित्सालय में पत्रकार अतुल सेठी का ऑक्सीजन के अभाव में निधन हो गया था। रविवार सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया। सेठी के इलाज में चिकित्सा विभाग की लापरवाही व अकर्मण्यता आई सामने ।
उनके परिजनों ने तबीयत बिगडऩे पर ऑक्सीजन तक उपलब्ध नहीं करवाने का आरोप लगाया है। उनके निधन पर जनर्लिस्टस एसोसिशन ऑफ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हरिबल्लभ मेघवाल व जार के वरिष्ठ सदस्य रिछपाल पारीक जयपुर जिला स: संयोजक मुकेश मिश्रा सहित कृष्णगोपाल शर्मा राजेश वर्मा आदि ने शोक व्यक्त किया और साथ ही प्रदेश अध्यक्ष हरिबल्लभ ने बताया कि राज्य सरकार से इलाज के दौरान बरती गई लापरवाही की जांच करने और जिम्मेदारों को सजा देने के साथ ही पीड़ित परिवार को पचास लाख का मुआवजा व सरकारी नोकरी की मांग रखी है।
