जार कर्मवीर योद्धा के रूप में सम्मानित हुए चौमूं विधानसभा के पत्रकार

  • जार कर्मवीर योद्धा के रूप में सम्मानित हुए चौमूं विधानसभा के पत्रकार…..
  • जनर्लिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम….
  • जार प्रदेशाध्यक्ष मेघवाल व विधायक रामलाल की रही कार्यक्रम में मौजूदगी…..
  • समाजसेवी कुमावत व सहायक अभियंता चौधरी का भव्य स्वागत के साथ हुआ सम्मान…..
 
जयपुर। राजधानी के चौमूं विधानसभा क्षेत्र में जनर्लिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के द्वारा पत्रकार सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जंहा पर पत्रकारों सहित क्षेत्र के कई अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का भी जार कर्मवीर योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। जानकारी के मुताबिक चौमूं शहर के आर चंद्रा रिसोर्ट में पत्रकारों का कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी में भी धरातल की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष पेश कर जरूरतमंदों को लाभानिवत करने का जो कार्य किया उसे लेकर “जार कर्मवीर योद्धा” के रुप में सम्मान दिया गया।
 
साथ ही कोविड 19 में चौमूं शहर के हर जरूरतमंद के मुंह में निवाला पहुंचाने के साथ साथ हर संभव मदद कर एक अच्छे जनप्रतिनिधि का परिचय देने वाले विधायक रामलाल शर्मा, समाजसेवी अमित कुमावत व विधुत विभाग में सहायक अभियंता पुष्पेंद्र सिंह चौधरी का भी भव्य स्वागत करते हुए जार ने सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान विधायक रामलाल शर्मा ने सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए बधाई प्रेषित की तो वहीं दूसरी ओर पत्रकारों के साथ वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा की गई, जिस पर कार्यक्रम में पधारे प्रदेशाध्यक्ष हरिव्वलभ मेघवाल, सह संयोजक मुकेश मिश्रा ने समस्याओं को सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर समाधान करने के लिए पत्रकारों को आश्वस्त किया।
 
वहीं कार्यक्रम के दौरान जार के नव निर्वाचित उप जिला प्रभारी कमलेश शर्मा के द्वारा मौजूद सभी पत्रकारों को कोविड 19 महामारी से सुरक्षित रहने के लिए मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया। आयोजन के दौरान प्रेस क्लब चौमूं के अध्यक्ष आशीष तिवारी, पत्रकार क्लब के सरंक्षक जगदीश कुमावत सहित चौमूं पत्रकार संस्था के पदाधिकारियों व पत्रकार साथियों सहित, चौमूं प्रेस क्लब व पत्रकार क्लब के पत्रकार मौजूद रहे।

Discover more from जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार)

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading