भारत का सबसे पवित्र और स्वतंत्रता का प्रतीक तिरंगा झंडा आज जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार के मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट स्थित में बड़ी शान से फहराया गया
झंडारोहण जार प्रदेश अध्यक्ष हरि बल्लभ जी मेघवाल ने किया साथ में जार महासचिव अतुल अरोड़ा भी मौजूद रहे स्वाधीनता दिवस की शुभ बेला में जार के पूर्व अध्यक्ष ललित शर्मा ने झंडारोहण पश्चात जार के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को संबोधित किया कोरोनावायरस प्रणाली और व्यवस्था के अनुरूप संपूर्ण व्यवस्था से इसे संचालित किया झंडारोहण के समय पूर्व जयपुर जिला संयोजक संदीप गोयल भी उपस्थित रहे इस अवसर पर चोमू शाहपुरा एवं कोटपूतली के नवनियुक्त अध्यक्ष कमलेश शर्मा एवं बगरू विधानसभा क्षेत्र के लिए नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज शर्मा को नियुक्ति पत्र देकर जार की कार्यप्रणाली को विस्तृत करने के लिए सम्मानित भी किया
झंडारोहण में जार के लगभग 35 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की कार्यक्रम संचालन रिछपाल जी पारीक ने किया जार के प्रमुख सदस्यों में श्री राजेंद्र न्याति श्री सुभाष अग्रवाल जयपुर जिला उपाध्यक्ष श्री अंकित माथुर संजीव माथुर रामदेव उपाध्याय श्री राजेश वर्मा श्री रविंद्र वर्मा रमेश भगत जयपुर जिला सचिव श्री हरि नाम तथा कार्यक्रम की रूपरेखा जयपुर जिला सह संयोजक श्री मुकेश मिश्रा ने तैयार की कार्यक्रम के अंत में चार प्रदेश अध्यक्ष श्री हरि बल्लभ जी मेघवाल एवं जयपुर जिला संयोजक श्री दीपक शर्मा ने जार के सदस्यों को पत्रकार की एकता एवं विकास पर संबोधित भी किया
